राजू सिंह ठाकुर, निलेश धनकर
बेलसरी निवासी अंशुमन मंगेश्कर ने थाने शिकायत दर्ज कराया है कि आज से चार माह पूर्व मोहल्ले के मोनू पात्रे पिता कुमार पात्रे को 8000/ रूपये उधार दिया था।

13 जनवरी को शाम करीब 06.45 बजे बेलसरी बरपारा चौक के पास मिला तो मैं अपने दिए हुए उधारी रकम की मांग करने लगा तब वह नाराज होकर मुझे मां बहन की बुरी बुरी गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपने हाथ में रखे ब्लेड से मुझे मारपीट करने लगा जिसके कारण मेरे दोनों हाथ में चोंट लगकर खून निकलने लगा। मारपीट करने के बाद मोनू पात्रे वहां से भाग गया। पुलिस ने मोनू पात्रे के खिलाफ धारा 118(1)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है

