राजू सिंह ठाकुर, निलेश धनकर

नगर की राजनीति में अब युवाओं ने भी अपनी रुचि जाहिर की है और बीते दिवस हुए नगर पालिका तखतपुर के अध्यक्ष के पद का आरक्षण हुआ जिसमें अनारक्षित महिला के लिए सीट सुरक्षित होने की जानकारी मिलने के बाद फिर युवाओं और महिलाओं ने भी अपनी प्रतिभा का इस क्षेत्र में उपयोग करने की मन बनाया है।

तखतपुर के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ और दबंग नेता नारायण सिंह ठाकुर की नातिन और भाजपा के तेज तर्रार युवा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं जिला प्रभारी दिनेश राजपूत की सुपुत्री सोनाली राजपूत नगर पालिका अध्यक्ष हेतु युवा चेहरा के रूप में उभर रही है। ठाकुर समाज का नगर में एक बहुत अच्छा खासा वोट बैंक भी है और सोनाली को प्रत्याशी बनाए जाने से महिलाओं और लड़कियों की बहुत जबरदस्त समर्थन मिलने की भी अंदेशा है सोनाली एक पढ़ी-लिखी भी है जो एल एल बी की शिक्षा कौशलेंद्र राव महाविद्यालय बिलासपुर से प्राप्त की है और उनके शिक्षा का लाभ भी नगर विकास में मिलेगा।

