Headlines

केबल चोर पिता पुत्र निकले किसान की हत्या करने वालें, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

राजू सिंह ठाकुर, निलेश धनकर

गांव के ही रहने वाले  केबल चोर पिता पुत्र  ने ही कि थी किसान की  हत्या पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार..पुलिस आज करेगी खुलासा…

मृतक राम मनोहर कौशिक पिता स्व संतन राम कौशिक उम्र 45 वर्ष घर से दो दिन पहले प्लाट जाने के नाम पर निकला था और वह जब दो दिन तक घर नही पहुंचा था परंतु परिजनों को इस बात की जानकारी थी कि कई बार वह ऐसे ही दो तीन दिन प्लाट में रूकने के बाद घर जाता था यहीं समझ कर परिजन खोजबिन नही किए 19 नवम्बर की सुबह 7 बजे उसका पुत्र शुभम कौशिक प्लाट में थरहा लगाने के लिए बोर चालू करने गया तब उसने देखा कि उसके पिता को मारकर ट्यूबवेल के पाईप से बांध दिया गया था और गले पर केबल तार लिपटा हुआ था और सिर पर चोंट के भारी निशान थे। तत्काल की इसकी सूचना पुलिस को दी गई ।

मृतक राम मनोहर कौशिक

सूचना मिलते ही पुलिस खोजी कुत्ते और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची और मामले की पूरी जानकारी जुटाई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कराया और पोस्टमार्डम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 103 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अर्चना झा, एसडीओपी नुपूर उपाध्याय, थाना प्रभारी देवेश राठौर तत्काल घटना स्थल पर पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor