राजू सिंह ठाकुर, निलेश धनकर

भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक संगठन चुनाव माह नवंबर से दिसंबर तक किया जाना है l भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार जिला बिलासपुर के सभी मंडलों में चुनाव अधिकारी एवं सह अधिकारी की नियुक्ति की गई है l तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत चारो मंडल में चुनाव अधिकारी एवं सह अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है जिसमें विजयपुर मंडल हेतु प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं जिला प्रभारी शिक्षा प्रकोष्ठ दिनेश राजपूत (गुरुजी) प्रभारी, सकरी मंडल हेतु मंडल महामंत्री श्री नैनलाल साहू प्रभारी, तखतपुर मंडल पूर्व जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश तंबोली, गनियारी मंडल अश्वनी शर्मा को नियुक्त किया गया है l इस नियुक्ति पर प्रभारियो ने प्रदेश,जिला संगठन एवं तखतपुर के लोकप्रिय विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया ।

विजयपुर मंडल प्रभारी दिनेश राजपूत ने कहा कि संगठन चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव होता है, इस चुनाव को पूरी गंभीरता एवं पारदर्शिता के साथ समय बद्ध तरीका से पूर्ण किया जाएगा, यह जवाबदारी मेरे लिए बहुत महत्व रखता है मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी व आपसी समन्वय बनाकर आदरणीय विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में कार्य पूर्ण करने का प्रयास करूँगा l इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए भारतीय जनता पार्टी संगठन के साथ-साथ विधायक डॉक्टर धर्मजीत सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त करता हूं l