राजू सिंह ठाकुर, निलेश धनकर
बिलासपुर। सोशल मीडिया में फोटो वायरल करने की धमकी से महिला परेशान हो गई थी। त्रस्त महिला ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजन ने ब्लैकमेलिंग करने वाले लड़के के खिलाफ लिखित शिकायत थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मृतिका – क्षेत्र सकरी थाना के लाखासार निवासी राधेश्याम यादव ने बताया, 12 साल पहले उन्होने गांव की रंजिता यादव से प्रेम विवाह किया। उनके दो बच्चे है। 19 जनवरी को दोपहर 3 बजे उनकी पत्नी रंजिता यादव ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने आरोप लगाया है सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में उनकी पत्नी रंजिता की तखतपुर खैरी निवासी सौरभ विश्वास से दोस्ती हो गई थी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया। इसी दौरान उसने दोनों की मोबाइल में फोटो ले लिया। उसके बाद वह उनकी पत्नी को फोटो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। लोक लाज के भय से उनकी पत्नी ने अलग-अलग किस्तों में लगभग 2 लाख रुपए भी युवक को दे दिया। उसके बाद भी पैसा देने के लिए युवक दबाव बना रहा था। 19 जनवरी को युवक ने पैसा भेजने के लिए उनके पत्नी को मोबाइल में अपना बैंक एकाउंट व बार कोड भेजा था। पति ने मामले की लिखित शिकायत सकरी थाने में की है। इधर पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है। पुलिस मृतका का मोबाइल जब्त कर जांच में जुट गई है।

जेवर बेचकर दी पैसा – युवक के द्वारा लगातार ब्लैकमेलिंग से महिला डर गई और उसने पति व परिजन को बिना बताए अपने कीमती जेवर बेचकर उसे पैसा देने लगी। करीब दो लाख के जेवर बेचकर उसे पैसा दे चुकी थी। उसके बाद भी युवक उन पर लगातार पैसा देने के लिए दबाव बना रहा था।

युवक घर आता था – श्री यादव ने बताया कि उनकी पत्नी देर रात तक मोबाइल में बात करती थी। वह पूछताछ करते तो बात टाल देती थी। बातचीत के दौरान युवक ने उनकी पत्नी को प्रेम जाल में फंसा लिया। उसके बाद युवक उनके काम पर चले जाने के बाद उनकी पत्नी से मिलने के लिए उनके घर आता था। इसी दौरान युवक ने दोनों के साथ अपने मोबाइल में फोटो खींचकर रख लिया था।
परिजन ने ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया – पति व परिजन एक युवक पर मृतका को उनकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने डरा धमकाकर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगा रहे है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
–विजय चौधरी, सकरी टीआई
