राजू ठाकुर /निलेश धनकर
तखतपुर । पुरानी रंजिश को लेकर 20 वर्षीय युवक की पिटाई से मौत का मामला सामने आया है। युवक को कार से अपहरण कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का आरोप है। घटना के बाद युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान राजकुमार धुरी, पिता बेनीराम धुरी, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 13, बरेला के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, रामकुमार का कुछ युवकों से पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते 26 दिसंबर की शाम लगभग 6 बजे, पंजाब नेशनल बैंक के पास से पाँच युवकों ने उसे जबरन कार में बैठाकर अपने साथ ले गए।
आरोप है कि कार में और अन्य स्थान पर ले जाकर रामकुमार के साथ गंभीर मारपीट की गई। इसके बाद उसे गंभीर हालत में उसके घर के पास छोड़कर आरोपी फरार हो गए। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर रवाना हुए, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि मृतक की पीठ पर पिटाई के स्पष्ट निशान थे, जिससे मारपीट की पुष्टि होती है। वहीं तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सुनील हंसराज ने बताया कि प्रथम दृष्टि में मामला सामान्य नहीं बल्कि पिटाई से हत्या का प्रतीत होता है।

