Headlines

तखतपुर में आज रात नगर भ्रमण को निकलेगी काली मां

राजू ठाकुर/निलेश धनकर✍….

तखतपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता काली नगर भ्रमण को निकलेंगी। आज  रात 10 बजे माता काली अपने निवास स्थान टिकरीपारा पीपल चौक से नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेंगी। यह आयोजन ऐतिहासिक और भव्य रूप का है, और आसपास के गांवों से दूर-दूर तक के लोग इसे देखने आते हैं।

नगरवासियों में इसे लेकर उत्साह और श्रद्धा का माहौल है। श्रद्धालु माता के स्वागत के लिए घरों और मार्गों की सजावट कर रहे हैं। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगी। भक्तजन माता के जयकारों के साथ आरती और पूजा-अर्चना में भाग लेंगे। सुरक्षा और यातायात के विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस भव्य आयोजन में शामिल होकर भक्तजन माता काली की भक्ति और श्रद्धा का अनुभव करेंगे।

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor