
राजू सिंह ठाकुर, निलेश धनकर
पिता मनजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि आज सुबह मैं अपनी 7 वर्षी पुत्री रेखा सिंह को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया था इलाज के दौरान डॉक्टर अवधेश साहू उपस्थित थे डॉक्टर को बताया कि मेरी बच्ची का तबीयत खराब है उन्हें सर्दी खांसी और बुखार की समस्या है तब डॉक्टर ने कहां की हमारे यहां मशीन खराब है ब्लड टेस्ट के लिए आप सृजन केयर चले जाओ टेस्ट का रिपोर्ट लाकर मेरे को दिखाना।

ब्लड टेस्ट करने पर सृजन केयर हॉस्पिटल में मुझे ₹250 जमा करने को कहा और उसकी पर्ची दी गई।

लंबे समय से चल रहा है खेल-
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अवधेश अवधेश साहू के खिलाफ लगातार शिकायत आ रही है कि उनके द्वारा हमेशा मरीजों को ब्लड टेस्ट और अन्य इलाज के लिए सृजन केयर हॉस्पिटल निजी क्लीनिक पर भेजा जाता है।
बीएमओ उमेश साहू ने कहा नोटिस जारी होगी– अगर मशीन खराब है तो मरीज को निजी अस्पताल में नहीं भेजा जा सकता उन्हें ईलाज के लिए जिला अस्पताल या सिम्स भेजना है अगर ऐसा है तो नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।

