Headlines

दुकान में चोरी की नीयत से घुसे युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत

राजू ठाकुर/नीलेश धनकर

तखतपुर। जरैली स्थित शिव ट्रेडर्स में चोरी करने घुसे एक युवक  को दुकान के अंदर संदिग्ध अवस्था मे मृत पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शंकर जायसवाल अपनी दुकान शिव ट्रेडर्स  संचालित करता है।

आज सुबह जब वह दुकान खोलने पहुँचा तो देखा कि एक युवक दुकान की सीढ़ी के ऊपर एक युवक संदिग्ध अवस्था में  मृत पड़ा हुआ था जांच में पता चला कि मृत युवक का नाम अर्जुन पात्रे है, आशंका जताई जा रही है कि  बीती रात चोरी की नीयत से दुकान में घुसा था। उसी दौरान किसी हादसे का शिकार हो गया होगा  और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor