Headlines

सरपंच पति द्वारा अवैध रेत भंडारण पर छापे मार करवाई… 120 ट्रैक्टर जप्त

कलेक्टर संजय अग्रवाल के आदेशानुसार एसडीम तखतपुर के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा तहसील तखतपुर अंतर्गत गांव मोढ़े में किए गए अवैध रेत भंडारण में छापामार कार्रवाई की गई।

लगातार हो रहे क्षेत्र में रेत  भण्डार की शिकायत पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा था कलेक्टर के निर्देश पर  अधिकारी ग्राम मोढ़े के पूर्व सरपंच एवम वर्तमान सरपंच पति प्रमोद कुमार निर्मलकर द्वारा 120 ट्रैक्टर अवैध रेत का अलग-अलग जगह भंडारण किया गया था । मौके पर अवैध रेत को जप्त कर उपसरपंच को सुपुर्द किया गया एवं अनावेदक को नोटिस जारी किया गया । कार्यवाही में पंकज सिंह , तहसीलदार तखतपुर ,राजू यादव माइनिंग इंस्पेक्टर बिलासपुर, ऋषि राज राजस्व निरीक्षक ,हल्का पटवारी , सरपंच एवं कोटवार उपस्थित रहे ।

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor