राजू सिंह ठाकुर, निलेश धनकर
तखतपुर । प्रदेशभर में चल रही पंचायत सचिव संघ की हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक कामकाज ठप हो गया है। इससे नाराज होकर तखतपुर जनपद के सरपंच संघ ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। सोमवार को सरपंच संघ तखतपुर के अध्यक्ष शैलेन्द्र क्षत्रिय, उपाध्यक्ष अम्बालिका कश्यप एवं सचिव इन्द्राणी देवा सिंगरौल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरपंचों ने बताया कि हाल ही में हुए पंचायत चुनाव के बाद नवनिर्वाचित सरपंचों को अब तक अधिकारिक रूप से कार्यभार नहीं सौंपा गया है। साथ ही पंचायत खातों में हस्ताक्षर परिवर्तन की प्रक्रिया भी अधूरी है, जिससे वित्तीय गतिविधियाँ ठप पड़ी हैं।

सरपंच संघ ने बताया कि प्रदेशभर में जारी सचिवों की हड़ताल से ग्राम पंचायतों में मनरेगा, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता अभियान समेत कई जरूरी योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। तखतपुर जनपद की लगभग 90 प्रतिशत पंचायतों में सचिवों की अनुपस्थिति के कारण विकास कार्य पूरी तरह रुक गए हैं।
संघ ने मांग की है कि सचिवों की हड़ताल को समाप्त कराने के लिए शीघ्र उचित कदम उठाए जाएं, ताकि ग्रामीण जनता को राहत मिल सके। इसके अलावा सरपंचों के खातों के संचालन हेतु तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था लागू करने की मांग भी की गई है, जिससे पंचायत स्तर पर आवश्यक कार्य बाधित न हों।
ज्ञापन के अंत में सरपंच संघ ने प्रशासन से गरीब ग्रामीणों के हितों को ध्यान में रखते हुए त्वरित निर्णय लेने की अपील की है।