Headlines

नगरपालिका तखतपुर सामान्य सभा की पहली बैठक धमाकेदार रहीं। बैठक में जल संकट एवं रोड़ निर्माण को लेकर जमकर हुई बहस।

नगरपालिका अध्यक्ष पूजा मक्कड़ की अध्यक्षता में सामान्य सभा की पहली बैठक नगरपालिका सभाकक्ष में आयोजित की गई जिसमें 2025_26 बजट, सफाई, श्रमिक के नवीन पद की स्वीकृति, प्लेसमेंट एजेंसी के लिए टेण्डर, 15वें वित्त आयोग के 55 लाख 37 रूपए की स्वीकृति, अनटाईड मद अंतर्गत 36 लाख 9 हजार रूपए की स्वीकृति, सीटी डेवलपमेंट के लिए प्रस्ताव पास किया गया। विद्युत पोल विस्तार वार्ड 1 और 2 में सुरीघाट रोड़ से तहसील चौक राजू क्षत्री के घर से मनियारी पुल से मण्डी चौक तक दर का अनुमोदन किया गया, 10 सीटर सार्वजनिक शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी गई।

बैठक के बाद सभी एक साथ

, शासकीय जेएमपी हाईस्कूल मैंदान में लग रही फ्लड लाईट के कार्य को स्वीकृति दी गई यह कार्य विधायक धर्मजीत सिंह के द्वारा घोषणा की गई थी जो मूर्तरूप ले रहा है। ब्राम्हण समाज सामुदायिक भवन के लिए बांउड्रीवाल निर्माण, नवीन कार्यालय भवन, जीम खाना जीर्णोद्धार, सौर ऊर्जा से प्रकाश व्यवस्था, मवेशी बाजार निलामी हेतू सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष पूजा मक्कड़, उपाध्यक्ष गौरी देवांगन, सीएमओं अमरेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि अमित मंदानी, अनुपमा पाण्डेय, कोमल सिंह ठाकुर, शैलेंद्र निर्मलकर, सुनील जांगड़े, इस्लाम अंसारी, जसप्रीत हूरा, कैलाश देवांगन, लवली हूरा, अंजू देवांगन, चंद्रप्रकाश देवांगन, अंकित अग्रवाल, पूजा गुप्ता, प्रियंका आहुजा, मुन्ना श्रीवास, संजीत अस्थाना, डीसी कुर्रे, प्रतिक पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहे।

थोक सब्जी और मछली बाजार को कनकट्टी डबरी में_ नगरपालिका सामान्य सभा की बैठक में आज थोक सब्जी बाजार और मछली बाजार जो वर्तमान में नए बस स्टेण्ड के पास गुरूनानक भवन के पास लगता है उसे हटाकर कनकट्टी डबरी शराब दुकान के पास ले जाने का प्रस्ताव पास किया गया। वहीं भाजपा पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने मछली बाजार को बरेला एनीकट के आसपास लगाने की बात कहीं।

मुख्य मार्ग को लेकर बहस_ तखतपुर नगर के मुख्य मार्ग के दोनों ओर वेलकम गेट से मण्डी चौक डामरीकरणन रिनिवल बीटी रोड़ निर्माण जिसकी लागत 83 लाख 17 हजार रूपए है इस कार्य को पूर्व परिषद द्वारा गौरव पथ निर्माण के लिए परिवर्तित किया गया था जिसे वापस मुख्य मार्ग को बनाने के लिए जब प्रस्ताव आया तब विधायक प्रतिनिधि अमित मंदानी ने बताया कि मुख्य मार्ग एनएच के अंतर्गत आता है यदि इस राशि को मुख्य मार्ग में खर्च किया जाता है और एनएच के द्वारा आपत्ति की जाती है तो पैसा व्यर्थ हो जाएगा। इस बात पर कांग्रेस पार्षद सुनील जांगड़े ने कहा कि मुख्य मार्ग बहुत जर्जर हो गया है जगह जगह गढ्ढे हो गए है इस राशि का उपयोग पहले मुख्य मार्ग के लिए आया था और इसी राशि को वापस इसी मार्ग के लिए लगाया जाए सड़क बनने के बाद यदि एनएच द्वारा तोड़फोड़ की जाती है करने दे पर अभी सड़क निर्माण जरूरी है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई जिस पर भाजपा पार्षदों ने कार्यवाही को नियमानुसार करने की बात कहीं गई इसके बाद कांग्रेस पार्षदों ने बहुमत से पास किया।

जल संकट को लेकर जमकर हुई बहस_ नगरपालिका में पिछले एक पखवाड़े से पेयजल भीषण संकट बना हुआ है नगरपालिका के जनप्रतिनिधि जब नलकूप को बनवाने की बात करते है तो नगरपालिका में सामाग्री नही होने का रोना रोया जाता है इस बात को लेकर आज सामान्य सभा की बैठक में वार्ड 14 की पार्षद प्रियंका आहुजा और वार्ड 3 के पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने बैठक में जल संकट को लेकर जमकर नाराजगी दिखाई लोगों के घर में पीने का पानी नही पहुंच रहा है शिकायत करने पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जनता परेशान है इसके बावजूद नगर पालिका के द्वारा किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा है। इस बात पर नगरपालिका अध्यक्ष पूजा मक्कड़ ने कहा कि नगरपालिका सभी वार्डो में पेयजल संकट बना हुआ है जिसका निराकरण का प्रयास किया जा रहा है।

© 2024 POPATLAL | Design by @durgesheditor