छत्तीसगढ़ के प्रख्यात गौसेवी एवं समाजसेवी विक्की पांडेय जी के जन्मदिवस पर उन्हें कोटिशः शुभकामनाएँ दी जा रही हैं। JMD ग्रुप की ओर से भी उन्हें हार्दिक बधाई प्रेषित की गई।
विक्की पांडेय ने गोरक्षा एवं समाजसेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया है। उन्होंने गौमाता की सेवा और संरक्षण के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिससे वे पूरे प्रदेश और देश में एक प्रेरणा बने हुए हैं। उनकी निस्वार्थ सेवा भावना के लिए समाज में उन्हें विशेष सम्मान प्राप्त है।
JMD ग्रुप ने अपने संदेश में कहा कि “विक्की पांडे जी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने गौमाता और हिंदुस्तान के लिए जो योगदान दिया है, वह अमूल्य है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु की कामना करते हैं।”

Logging in to ph987login is usually a breeze. Occasionally, it gives me trouble, but it’s generally reliable. Just keep that in mind.