खेत में कीटनाशक छिड़क रहे किसान की करंट के चपेट में आने से मौत।
राजू ठाकुर/निलेश धनकर तखतपुर- खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने गए किसान की टूटे हुए तरंगित तार के संपर्क में आने पर मृत्यु हो गई। घटना 6 नवंबर की सुबह 6 बजे की है।ठकुरिकापा निवासी कमलेश पाली अपने खेत में कीटनाशक छिड़काव करने गया था। जो 12 बजे तक वापस नहीं लौटा तो घर…
