भाजपा प्रत्याशी वंदना बाला सिंह का जनसंपर्क अभियान जोर शोर से जारी
तखतपुर के विकास के लिए जनता का समर्थन, वंदना बाला सिंह के जनसंपर्क अभियान को मिल रहा अपार उत्साह

राजू ठाकुर/निलेश धनकर
तखतपुर। नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी वंदना बाला सिंह ने अपने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है। आज उन्होंने नगर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर जनता से मुलाकात की और कमल निशान पर वोट देने की अपील की।

जनता से बातचीत करते हुए वंदना बाला सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने से नगर का विकास तीव्र गति से होगा। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि भाजपा नगर के हर नागरिक के हित में कार्य करेगी और अधूरे पड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।

वंदना बाला सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार है, तो यदि नगर पालिका में भी भाजपा की सरकार बनेगी, तो विकास की रफ्तार दोगुनी हो जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे भाजपा को समर्थन देकर नगर के उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करें।
जनसंपर्क अभियान के दौरान नगरवासियों का उत्साह देखने लायक था। बड़ी संख्या में लोग भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आगे आए और विश्वास जताया कि इस बार तखतपुर में भाजपा की नगर पालिका सरकार बनेगी।

वंदना बाला सिंह ने भरोसा दिलाया कि यदि वे नगर पालिका अध्यक्ष चुनी जाती हैं, तो तखतपुर को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक नगर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों और बुजुर्गों से संवाद करते हुए कहा कि भाजपा हर वर्ग के लिए काम करेगी और सभी के सहयोग से तखतपुर को नए विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।

जनता का जोश और समर्थन देखकर यह साफ संकेत मिल रहा है कि तखतपुर की जनता विकास और सुशासन के लिए भाजपा को अपना आशीर्वाद देने के लिए तैयार है।

Played at five88vin last night. Had some ups and downs, ya know how it goes! Site’s easy to navigate. Withdrawals were smooth, which is always a plus in my book.