राजू ठाकुर/नीलेश धनकर
वार्ड क्रमांक 02 में इस बार चुनावी माहौल गर्म है, और जनता बदलाव की ओर देख रही है। कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी अनुपमा अभिषेक पांडेय पूरी तत्परता से जनसंपर्क अभियान में जुटी हुई हैं। वे हर गली-मोहल्ले में जाकर लोगों से मिल रही हैं, उनकी समस्याओं को समझ रही हैं और वार्डवासियों को एक बेहतर भविष्य का आश्वासन दे रही हैं।

अनुपमा अभिषेक पांडेय का कहना है कि यदि वे वार्ड क्रमांक 02 की पार्षद बनती हैं, तो अगले 5 वर्षों में इस वार्ड को सर्व-सुविधायुक्त आदर्श वार्ड में बदलने का कार्य करेंगी।

वार्ड के नागरिकों का उत्साह अनुपमा अभिषेक पांडेय के प्रति लगातार बढ़ता जा रहा है। वे कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करते हुए वार्ड में समर्पण और सेवा की मिसाल कायम करना चाहती हैं। वे कहती हैं, “यह चुनाव सिर्फ एक जीत-हार की लड़ाई नहीं, बल्कि वार्ड के विकास की बुनियाद रखने का अवसर है। आपका एक वोट वार्ड 02 को खुशहाल बना सकता है।”

इस चुनाव में जनता को एक ऐसा नेता चुनना है, जो उनकी आवाज बने, समस्या सुने और समाधान करे। वार्डवासियों से अनुरोध है कि वे आगामी चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा अभिषेक पांडेय को अपना समर्थन दें और वार्ड को विकास की ओर अग्रसर करें।


Just signed up on jjlo3. Let’s see what this is all about! Anyone have any tips or recommendations for a newbie? jjlo3