टेकचंद कारड़ा✍️
तखतपुर। महामाया मंदिर गेट के पास स्थित फर्नीचर दुकान में आग लग जाने से लाखों रुपए का शादी के लिए तैयार फर्नीचर जल का राख हो गया

तखतपुर मुख्य मार्ग में टेकु सिंह के लक्ष्मी फर्नीचर में लगभग 11:00 बजे के आसपास उपरी मंजिल में अचानक आग लग गई आग इतनी भयावह थी की दूर-दूर तक लपटे वो धुएं का गुबार दिखता रहा तेज लपट के साथ आग से फर्नीचर दुकान में रखे गद्दे और फर्नीचर जल गए ।
आसपास लोगों ने मदद करने का बहुत प्रयास किया लेकिन आग़ इतनी तेज थी कि मदद करना कठिन हो गया था।
इस बीच दमकल के माध्यम से आग बुझाने का कार्य किया गया आग लगने और दमकल आने के बीच में नगर में दहशत बनी रही ।
आग लगने की सूचना के बाद वहां पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों और नगर वासियों के प्रयास से दुकान के निचले हिस्से में रखे लाखों रुपए के फर्नीचर के समान तैयार फर्नीचर सामान सहित सब सम्मान को मुख्य मार्ग में और दुकान के पीछे जाकर रख दिया ताकि अगर आज नीचे आती है तो दुकानदार को नुकसान ना हो और नगरवासी इस प्रयास में सफल भी रहे देखते ही देखते आधे घंटे के भीतर सैकड़ो लोगों ने मिलकर दुकान के निचले हिस्से को खाली कर दिया
दुकान में आग लगने का कारण साफ सर्किट बताया जा रहा है वही आज नगर में लगी आग के बाद दमकल की भी कमी को तखतपुर मे महसूस किया गया

Za66win…chasing those wins! Gonna throw a few bucks at it and see what happens. Hopefully the site’s not too laggy. za66win